टूट गया शिवसेना का 53 साल पुराना इतिहास. ठाकरे परिवार ने पहली बार चुनाव के लिए भरा पर्चा. आदित्य ठाकरे के नामांकन में उत्सव का माहौल, जुलूस में जम कर आतिशबाजी. नामांकन भरने के लिए वर्ली पहुंचे आदित्य ठाकरे , रवाना होने से पहले बाल ठाकरे को किया नमन. आदित्य ठाकरे ने कहा, सुबह फडणवीस से हुई थी बात.. रैली में भी शामिल होने की चर्चा. आदित्य ठाकरे के नामांकन को लेकर शिवसेना में जबरदस्त उत्साह, बड़ी तादाद में जुटी महिलाएं.
Shiv Sena leader Aaditya Thackeray will take out a huge roadshow in Mumbai today before filing his nomination papers to contest the Maharashtra election from Worli. The 29-year-old is the first of his family to contest an election in the five decades since his grandfather Bal Thackeray founded the Shiv Sena.