scorecardresearch
 
Advertisement

50 बड़ी खबरें: मोदी- जिनपिंग के बीच आतंकवाद पर हो सकती है बात

50 बड़ी खबरें: मोदी- जिनपिंग के बीच आतंकवाद पर हो सकती है बात

तमिलनाडु के महाबलीपुरम में आज दुनिया की दो महाशक्तियों की मुलाकात, दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, महाबलीपुरम पहुंचे पीएम मोदी. चेन्नई एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का हुआ स्वागत. मोदी औऱ जिनपिंग सबसे पहले जाएंगे अर्जुन के तपस्या स्थल.  दूसरे द्विपक्षीय अनौपचारिक शिखर सम्मेलन में जिनपिंग के साथ आतंकवाद समेत कई मुद्दों पर हो सकती है बातचीत, जिनपिंग से मोदी की होगी 15वीं मुलाकात. दोनों देशों के बीच सीमा पर शांति को लेकर भी बातचीत संभव, व्यापार पर भी चर्चा संभव.

Chinese President Xi Jinping and Prime Minister Narendra Modi are expected to agree new security measures along their unsettled border during a summit on Friday, officials said, in an effort to smooth ties ruffled by differences over Kashmir. The two are meeting in a seaside resort in southern India after weeks of jousting over India decision to revoke the special status of Jammu and Kashmir, angering arch-rival Pakistan and its ally China.

Advertisement
Advertisement