ओडिशा के संभलपुर में पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा- आजादी के इतने सालों तक ये भ्रष्टाचार चल रहा था कोई रोकने वाला नहीं था. प्रधानमंत्री ने कहा दिल्ली में एक मजबूर और भ्रष्ट सरकार देखी है, अब चौकीदार की सरकार है. लखनऊ से राजनाथ सिंह दाखिल करेंगे पर्चा. नामांकन से पहले किया रोड शो. राजनाथ सिंह के रोड शो में दोनों डिप्टी सीएम शामिल हुए. जयपुर ग्रामीण सीट से आज राज्यवर्धन सिंह राठौर नामांकन दाखिल करेंगे. देखें अब तक की 50 बड़ी खबरें.
Prime minister Narendra Modi on Tuesday addressed a public rally in Odisha. Hitting out at the Opposition, PM Modi said people have seen a helpless and corrupt government in the past amid rampant corruption charges in the form of sugar scams, ration scams and urea scandal. This chowkidar (watchman) has taken concrete steps to ensure that the entire fund flowing from the Centre percolates to the people, PM Modi added. Watch this video for the top headlines.