आज वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेगा शो, 10 किलोमीटर लंबा रोड शो. दोपहर तीन बजे से पीएम मोदी का रोड शो,लंका से दशाश्वमेघ घाट जाएगा काफिला, पीएम के लिए तैयार किए गए 101 स्वागत प्वाइंट, पूरे रास्ते होगी पुष्प वर्षा. बीजेपी के दिग्गज नेता होंगे रोड शो में शामिल,,नितिन गडकरी,पीयूष गोयल,सुषमा स्वराज, निर्मला सीतारमण आएंगी नजर. मोदी के नामांकन में शामिल होंगे शामिल,नीतीश कुमार,उद्धव ठाकरे,राम विलास पासवान और बादल.
Prime Minister Narendra Modi will hold a mega roadshow and take part in the Ganga aarti in Varanasi today, before he files his nomination on Friday. PM Modi event will be a show of strength as all the prominent leaders in the National Democratic Alliance will accompany him. The Prime Minister will file his nomination papers for the ongoing Lok Sabha elections for the second time from Varanasi constituency.