scorecardresearch
 
Advertisement

10 मिनट 50 खबरें: PM मोदी को फिर मां गंगा ने बुलाया, वाराणसी में कई योजनाओं की शुरुआत

10 मिनट 50 खबरें: PM मोदी को फिर मां गंगा ने बुलाया, वाराणसी में कई योजनाओं की शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जा रहे हैं. यहां पीएम मोदी लोगों को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सदस्यता दिलाकर भाजपा के देशव्यापी सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे. इसके अलावा नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत मिशन के तहत वृक्षारोपण कर देश भर में एक नई अलख जगाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर वाराणसी पहुंचेंगे. यहां प्रधानमंत्री मोदी पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. लाल बहादुर शास्त्री की यह मूर्ति 18 मीटर ऊंची है.

Prime Minister Narendra Modi is scheduled to start the party membership drive on today from his parliamentary constituency Varanasi. He will address party workers, besides unveiling a statue of former Prime Minister Lal Bahadur Shastri at the local airport. PM tweeted that, On the Jayanti of our inspiration, Dr. Syama Prasad Mukerjee, the BJP Membership Drive will begin.

Advertisement
Advertisement