scorecardresearch
 
Advertisement

10 मिनट 50 खबरें: पीएम मोदी की मेरठ में पहली रैली, UP में चुनाव प्रचार का शंखनाद

10 मिनट 50 खबरें: पीएम मोदी की मेरठ में पहली रैली, UP में चुनाव प्रचार का शंखनाद

मिशन शक्ति के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तूफानी चुनावी प्रचार शुरू हो गया है. पीएम मोदी आज तीन रैलियां करेंगे.  पीएम मोदी की पहली रैली सुबह 11 बजे मेरठ में होगी. इसके बाद वह उत्तराखंड के रुद्रपुर और जम्मू के अखनूर में भी जनसभा को संबोधित करेंगे. मेरठ में पीएम की रैली सटे स्कूल में परीक्षा के लिए 5 साउंड प्रूफ कमरे बनाए गए. रैली के शोर-शराबे के बचने के लिए यह कवायद की गई है. इस रैली से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश-मायावती को ठग और लुटेरा बताया.

After the announcement of the mission shakti, the election campaign of Prime Minister Narendra Modi has started. PM Modi will make three rallies today. The first rally of PM Modi will be at 11 am in Meerut. After this he will also address the public rally at Rudrapur in Uttarakhand and Akhnoor of Jammu. 5 sound-proof rooms were prepared for examination at the adjacent school of PM Modi rally place in Meerut. This drill has been done to avoid the noise of the rally. Prior to this rally, CM Yogi Adityanath told Akhilesh-Mayawati as a thug and a robber.

Advertisement
Advertisement