scorecardresearch
 
Advertisement

राहुल गांधी ने PM के 'काशी जितना अपना है केरल' वाले बयान पर किया पलटवार

राहुल गांधी ने PM के 'काशी जितना अपना है केरल' वाले बयान पर किया पलटवार

लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केरल के दौरे पर हैं. केरल के वायनाड, अपने संसदीय क्षेत्र में आज राहुल का तीसरा दिन है. यहां पर राहुल गांधी बीते दो दिनों से लगातार पीएम मोदी पर तीखे हमले कर रहे हैं. ऐसे में आज फिर राहुल गांधी ने एक रोड शो किया. राहुल का ये रोड शो केरल के कोझिकोड में हुआ. कोझिकोड में राहुल ने पीएम मोदी पर वार किया और कहा कि बीजेपी और पीएम मोदी से उन्हें कोई उम्मीद नहीं है. पीएम मोदी के काशी जितना अपना है केरल वाले बयान पर राहुल ने पलटवार करते हुए कहा कि केरल को यूपी की तरह ट्रीट नहीं करने देंगे, पीएमओ और नागपुर से नहीं चलेगा केरल.

After the worse defeat in Lok Sabha election, Congress President Rahul Gandhi is on Keral tour. On his third day of Kerala tour, Rahul holds a roadshow in Kozhikode in Kerala. While his road show Rahul Gandhi attacked on PM Modi and said that he has no expectations left with PM Modi and BJP. Rahul also reacted over the Kerala is like Kashi remark of PM Modi, what Rahul said over this remark, watch in video.

Advertisement
Advertisement