एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर हत्याकांड में पत्नी अपूर्वा शुक्ला की गिरफ्तारी, घर में मिला था शव. पुलिस के मुताबिक अपूर्वा ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की.. कई बार बदल रही थी बयान. पुलिस के मुताबिक हत्या की रात दोनों में हुआ था झगड़ा, महिला मित्र के साथ शराब पी रहे थे रोहित. पुलिस का कहना है कि अपूर्वा ने बताया कि हाथापाई के दौरान दोनों एक दूसरे को मारने की कर रहे थे कोशिश. एक साल पहले अपूर्वा और रोहित शेखर की हुई थी शादी.. मां ने बताया था , दोनों के बीच रहती थी अनबन.
The wife of Rohit Shekhar Tiwari, son of the late Congress leader ND Tiwari, has been arrested for his murder. The accused Apoorva Shukla Tiwari, a Supreme Court lawyer, murdered her husband Rohit Shekhar on the intervening night of April 15-16, police said on Wednesday. According to sources in the Crime Branch, Apoorva confessed to having killed Rohit Shekhar.