scorecardresearch
 
Advertisement

10 मिनट 50 खबरें: कांग्रेसी नेता पाकिस्तान का कवच!

10 मिनट 50 खबरें: कांग्रेसी नेता पाकिस्तान का कवच!

कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा का एयर स्ट्राइक पर विवादित बयान, पाकिस्तान का किया बचाव, बोले- पाकिस्तान में विमान भेजना ठीक नहीं. राहुल के करीबी सैम पित्रोदा ने यहां तक कहा- मुंबई में आतंकी हमले के बाद हम भी ऐसा कर सकते थे, लेकिन दुनिया से ऐसे डील नहीं की जाती. सैम पित्रोदा ने बोले- 8 लोगों ने मुंबई में किया था हमला, इसके लिए किसी समूचे देश को दोषी नहीं ठहरा सकते. एयर स्ट्राइक पर दिए बयान पर अड़े पित्रोदा, पीएम मोदी पर किया वार, बोले- राहुल गांधी से महात्मा गांधी से है मोदी का मुकाबला.

Congress leader Sam Pitroda gave a controversial statement defending the Pakistan on air strike. Congress leader said that it is wrong to send aircraft in Pakistan. The closest leader of Rahul Gandhi, said that after the Mumbai terrorist attack we could do the same, but this is not how we deal with the world. Sam Pitroda said that only 8 people attacked on Mumbai, do not blame any country for these attacks.

Advertisement
Advertisement