जी- 20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात , व्यापार और रक्षा सहयोग के मुद्दों पर बात. अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को दी शानदार जीत की बधाई, कहा, आप इस जीत के हैं हकदार. पीएम मोदी ने बताया कि चुनाव नतीजों के बाद आया था ट्रंप का फोन, कहा,आज की बातचीत में 4 मुद्दों पर जोर. पीएम मोदी और ट्रंप ने द्विपक्षीय रिश्तों को मजबूत बनाने पर दिया जोर, अपनी बात कहने के बाद ट्रंप ने आगे बढ़कर मिलाया हाथ.
On the sidelines of G-20 Summit PM Narendra Modi holds a bilateral talk with his American counterpart Donald Trump. Donald Trump congratulated PM Narendra Modi for his splendid victory in the 2019 Lok Sabha. Donald Trump said to PM Modi, you deserved this victory. PM Narendra Modi told that after the win in the elections, Donald Trump called him. Watch video for more updates.