ईवीएम और वीवीपैट को लेकर विपक्ष को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की पुनर्विचार याचिका. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, हम बार - बार एक ही मामले की सुनवाई नहीं कर सकते, इस केस में दखलंदाजी नहीं करनी. सुनवाई के लिए विपक्षी नेताओं का प्रतिनिधिमंडल पहंचा था कोर्ट... वीवीपैट के मिलान की संख्या बढ़ाने की थी मांग. कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, 5 ईवीएम का मिलान ऊंट के मुंह में जीरा की तरह, कम से कम 25 फीसदी का हो मिलान.
In a huge jolt to the Opposition parties, the Supreme Court on Tuesday dismissed a review petition seeking review of its order on random matching of VVPAT slips with EVMs in the ongoing Lok Sabha elections. The review plea was by filed by 21 Opposition parties.