scorecardresearch
 
Advertisement

10 मिनट 50 खबरें: कोलकाता में आज हालात सामान्य

10 मिनट 50 खबरें: कोलकाता में आज हालात सामान्य

पश्चिम बंगाल की 9 सीटों समेत 59 लोकसभा सीटों पर 19 मई को अंतिम चरण का मतदान होना है, लेकिन पश्चिम बंगाल में हिंसा का बोलबाला है. कल अमित शाह के रोड शो के दौरान कोलकाता में भयानक हिंसा भड़की थी, लेकिन कोलकाता में फिलहाल स्थिति सामान्य दिख रही है. रात में सीएम ममता बनर्जी और मंत्री पार्थ चटर्जी ने घटना स्थल का जायजा लिया था. कल कोलकाता में अमित शाह के रोड शो के दौरान हुई हिंसा पर आज सियासत तेज होगी. टीएमसी और बीजेपी ने प्रदर्शन की तैयारी भी कर ली है.

Bengal chief minister Mamata Banerjee visits Vidyasagar college premise where a statue of Vidyasagar was vandalised after clashes between BJP workers and TMC members during BJP chief Amit Shahs road show in Kolkata.

Advertisement
Advertisement