छुट्टी पर भेजे गए आलोक वर्मा के घर के बाहर पकड़े गए 4 संदिग्ध थे रूटीन ड्यूटी पर, गृह मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से खबर. आलोक वर्मा के सुरक्षा गॉर्ड ने चारों को पकड़ा...दिल्ली पुलिस के किया हवाले. दिल्ली पुलिस के मुताबिक.. चारों के पास मिले इंटेलिजेंस ब्यूरो के कार्ड. फिलहाल चारों लोग हैं पुलिस की हिरासत में.. घर के अंदर ले जाकर पूछताछ.
Four men of Intelligence Bureau were detained from outside the residence of Alok Verma.