scorecardresearch
 
Advertisement

10 मिनट 50 खबरें: हिमाचल में बारिश से तबाही, असम के भी 2100 से ज्यादा गांव डूबे

10 मिनट 50 खबरें: हिमाचल में बारिश से तबाही, असम के भी 2100 से ज्यादा गांव डूबे

सोलन के साधुपुल में बारिश ने तबाही मचाई. पर्यटकों की गाड़ी बारिश का शिकार बन गई. भारी बारिश से नदी नालों में उफान है. मूसलाधार बारिश की वजह से बड़े पैमाने पर तबाही हुई है. होटल-कैंपिंग साइट और घरों को नुकसान पहुंचा, कई घंटे सड़कों पर आवाजाही भी बंद रही. हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में पहाड़ियों पर जमकर बरसे बादल जिससे भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है. असम के 25 जिलों में बाढ़ से बड़ी तबाही, अब तक 7 लोगों की मौत, NDRF और SDRF ने संभाला रेस्क्यू का मोर्चा. 2100 से ज्यादा गांव बाढ़ में डूब चुके हैं. फंसे हुए लोगों को निकालने का काम जारी है अब तक 62 रेस्क्यू कैंप बनाए गए हैं.

Heavy rainfall became disastrous in Sadhupur of Solan. Due to heavy rains, the cars of tourists have been stuck in the water. All the rivers and gutters are flowing above from their maximum capacity. Hotel-camping sites and houses have been affected badly by heavy rains in Himachal.

Advertisement
Advertisement