scorecardresearch
 
Advertisement

50 खबरें: PAK में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमला, दहशत में सिख समुदाय

50 खबरें: PAK में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमला, दहशत में सिख समुदाय

पाकिस्तान में अल्पसंख्यक सिखों पर अत्याचार की नई तस्वीर सामने आई है. सैकड़ों लोगों ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर पथराव कर दिया. हमलावरों ने ननकाना साहिब का नाम बदलने की धमकी दी. कई घंटों के उपद्रव के बाद तनाव बरकरार रहा. हमलावरों का नेतृत्व एक सिख लड़की जगजीत कौर को अगवा करने वाले परिवार का शख्स कर रहा था. ज्यादा जानकारी और अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें 10 मिनट 50 खबरें.

Stones were pelted on Gurdwara Nankana Sahib in Pakistan on Friday. A mob of hundreds of angry Muslim residents of Nankana Sahib pelted stones on Gurdwara. The mob was led by the family of Mohammad Hassan, the boy who allegedly abducted and converted Sikh girl Jagjit Kaur, who is the daughter of the gurdwara granthi. The mob also threatened to change the name of Nankana Sahib. For more details and other important news updates watch this video.

Advertisement
Advertisement