scorecardresearch
 
Advertisement

50 खबरें: कोरोना से महाराष्ट्र में हालात चिंताजनक, देश में कुल संक्रमितों की संख्या 27 हजार के करीब

50 खबरें: कोरोना से महाराष्ट्र में हालात चिंताजनक, देश में कुल संक्रमितों की संख्या 27 हजार के करीब

देशभर में कोरोना वायरस कहर जारी है. कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 26 हजार 917 तक पहुंत चुका है. 826 लोगों की मौत हो गई है. महाराष्ट्र में कोरोना का सबसे ज्यादा प्रभाव है. राज्य में हालात चिंताजनक है. 8 हजार 68 लोग महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित हो गए हैं, जिसमें 342 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र के गुजरात सबसे ज्यादा कोरोना की मार झेल रहा है. दिल्ली को गुजरात ने कोरोना के मामले में पीछे छोड़ दिया है. यहां अब तक 3 हजार 71 मामले सामने आए हैं, जिसमें 133 लोगों की जान चली गई है.

Maharashtra continues to remain the worst-hit state by coronavirus with over 8,000 cases. The state witnessed 440 cases and 19 deaths in the last 24 hours. The Covid-19 death toll in Maharashtra has mounted to 342. Mumbai remains the worst-hit city in Maharashtra, recording over 5,400 cases and over 200 deaths alone. Gujarat is the second worst-hit state after Maharashtra. The state witnessed 230 new COVID-19 cases yesterday, taking the tally of confirmed cases in the state to above 3,071.

Advertisement
Advertisement