scorecardresearch
 
Advertisement

येस बैंक के संस्थापक राणा कपूर गिरफ्तार, बेटियों पर भी ED का शिकंजा

येस बैंक के संस्थापक राणा कपूर गिरफ्तार, बेटियों पर भी ED का शिकंजा

यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर के घर से शुक्रवार रात शुरू हुई प्रवर्तन निदेशालय की जांच शनिवार को उसकी बेटियों एवं परिवार के अन्य सदस्यों तक पहुंच गई. बता दें कि ईडी ने येस बैंक के संस्थापक राणा कपूर को शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया. मुंबई स्थित ईडी कार्यालय में शनिवार देर को करीब 20 घंटे तक पूछताछ की गई. इससे पहले येस बैंक मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बैंक के पूर्व प्रमोटर और संस्थापक राणा कपूर के घर पर छापेमारी भी की थी. देखिये देश की महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें 10 मिनट में.

While the Enforcement Directorate kept grilling Yes Bank founder Rana Kapoor in Mumbai, the central probe agency widened its probe and carried out searches at the residence of his three daughters. An ED source said the central probe agency has expanded its probe in the Yes Bank scam and is carrying out searches at three locations in Mumbai and New Delhi.

Advertisement
Advertisement