पश्चिम बंगाल और ओडिशा में चक्रवाती तूफान अम्फान का असर, कई शहरों में तेज हवाओं के साथ बारिश जारी.ओडिशा के पारादीप में तूफान की वजह से रिकॉर्ड बारिश, 102 किलोमीटर की रफ्तार से चली हवाएं. आज पश्चिम बंगाल के सुंदरवन में टकरा सकता है तूफान, 155 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका. तूफान के मद्देनजर कोलकाता ऐयरपोर्ट पर सभी गतिविधिया कल सुबह 5 बजे तक के लिए बंद. ओडिशा के बालासोर में तेज हवाओं ने बढ़ाई दहशत, बारिश के साथ तूफान की आहट. पश्चिम बंगाल में बीरभूम में भी तेज हवाओं के साथ बारिश, ओडशा में तटीय इलाकों से करीब 3 लाख लोगों को सुरक्षित इलाकों में पहुंचाया गया, केंद्रपाड़ा और बालासौर जिलों में तूफान के ज्यादा असर का अंदेशा.