scorecardresearch
 
Advertisement

50 खबरें: प्रियंका गांधी की सियासी पारी की लखनऊ में आज पहली परीक्षा

50 खबरें: प्रियंका गांधी की सियासी पारी की लखनऊ में आज पहली परीक्षा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज से उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. वह लखनऊ में रोड शो करेंगी. प्रियंका ने ऑडियो संदेश जारी करके कहा कि मैं प्रियंका गांधी वाड्रा आ रही हूं आपके बीच. प्रियंका ने कहा, कांग्रेस में सबकी भागीदारी सुनिश्चित होगी और सबसे कमजोर व्यक्ति की भी आवाज सुनाई देगी. कांग्रेस ने 60 लाख कॉल कर सुनाया संदेश. प्रियंका गांधी के रोड शो में राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी साथ होंगे. प्रियंका गांधी सुबह साढ़े नौ बजे दिल्ली से विशेष विमान के जरिए लखनऊ रवाना होंगी. एयरपोर्ट से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तर तक करीब 12 किलोमीटर तक रोड शो करेंगी.

Congress General Secretary for Uttar Pradesh East Priyanka Gandhi Vadra, General secretary for Uttar Pradesh West Jyotiraditya Scindia and party President Rahul Gandhi are visiting the Lucknow today. Priyanka's First Visit as party Gen Secy and in Charge of Eastern UP. Priyanka Gandhi Varda to take out a roadshow and address a rally. Priyanka released a message for Lucknow people, I am coming to meet you people and hope that we will begin a new kind of political movement where everyone is a participant.

Advertisement
Advertisement