यूपी में संगठन मजबूत करने में जुटी प्रियंका गांधी ने रतजगा किया और सुबह 5:30 बजे तक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने बिना लंच और डिनर के लगातार 16 घंटे मीटिंग की. प्रियंका नेताओं से अगले प्रदेश अध्यक्ष, लोकसभा उम्मीदवार और संगठन की स्थिति पर राय ले रही हैं. पति वाड्रा की पेशी से जुड़े सवाल पर प्रियंका ने कहा कि ये चलता रहेगा मैं अपना काम करती रहूंगी. प्रियंका गांधी ने मोदी से मुकाबले से जुड़े सवाल पर कहा कि मोदी से मेरा नहीं राहुल का मुकाबला है. अपने प्रभार क्षेत्र की सभी 41 लोकसभा सीटों के नेताओं से प्रियंका गांधी 1-1 घंटे चर्चा कर रही हैं.
Priyanka Gandhi Vadram Congress General Secretary for Uttar Pradesh East attendant Congress committee meeting in Lucknow late night. Priyanka Gandhi says, I am learning a lot about the organisation, its structure and the changes that need to be made. I am getting Congress workers views on how to fight election, according to them. Watch 50 news in this bulletin.