राफेल डील पर कांग्रेस ने बड़ा हमला करते हुए गोवा के मंत्री के हवाले से कहा कि पर्रिकर के बेडरूम में राफेल की फाइल थी. कांग्रेस ने मंत्री का ऑडियो क्लिप जारी किया है, उन्होंने कहा कि चौकीदार भ्रष्टाचार पर पर्दा डाले रहे हैं. सुरजेवाला ने कहा कि राफेल डील के ऐलान के वक्त प्रतिनिधिमंडल में रक्षा मंत्री शामिल नहीं थे. लोकसभा में आज राफेल डील पर चर्चा होगी. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी राज्यसभा में शामिल होंगे.
The Congress on Wednesday released an audio tape in which, the party claimed, Goa Health Minister Vishwajit Pratapsingh Rane is heard saying all files related to the fighter jet deal with France are in Manohar Parrikar's bedroom. Congress chief spokesperson Randeep Surjewala came out with a conversation purportedly between Goa minister Vishwajit Rane and another person.