scorecardresearch
 
Advertisement

50 खबरें: जामा मस्जिद इलाके में एक ही परिवार के 11 सदस्य कोरोना पॉजिटिव

50 खबरें: जामा मस्जिद इलाके में एक ही परिवार के 11 सदस्य कोरोना पॉजिटिव

देश में कोरोना के मरीजों की तादादा बीस हजार के पार जा चुकी है. लेकिन सबसे बड़ी खबर दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके से आ रही है जहां एक ही परिवार के 11 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये जामा मस्जिद के गली चूड़ी वालान का मामला है. बताया जा रहा है कि परिवार का एक सदस्य विदेश से लौटा था. उसके बाद परिवार के सदस्यों में संक्रमण फैला. टेस्ट के बाद परिवार के 18 में से 11 सदस्य पॉजिटिव पाए गए हैं जिनमें से एक डेढ़ महीने का और एक 12 साल का बच्चा शामिल है. तीन की हालत गंभीर है, जिन्हें दिल्ली के LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दिल्ली में एक दिन में कोरोना के 92 नए मामले मिले, 24 घंटे में एक और मरीज ने जान गंवाई. देखिए 50 खबरें.

The number of corona patients in the country has crossed twenty thousand. 11 members of a family in Jama Masjid area of Delhi have tested positive for Covid-19. A family member, who had travel history abroad, had earlier tested positive. 92 new cases of corona were found in one day in Delhi, another patient lost his life in 24 hours. Watch 50 News.

Advertisement
Advertisement