scorecardresearch
 
Advertisement

50 खबरें: बुजुर्गों पर कोरोना का कहर, मरने वालों में 73.3 फीसदी 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग

50 खबरें: बुजुर्गों पर कोरोना का कहर, मरने वालों में 73.3 फीसदी 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग

कोरोना का संक्रमण देश में तेजी से फैल रहा है. मरीज़ों का आंकड़ा पहुंचा 14792 पर जा पहुंचा है. वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या 488 तक हो गई है. राहत की बात ये है कि अबतक 2 हजार 15 लोग संक्रमण से ठीक भी हो चुके हैं. पूरे देश में से पिछले 24 घंटे में कोरोना के 991 मरीज आए सामने, 24 घंटे में ही 43 लोगों की मौत हुई. कोरोना का कहर सबसे ज्यादा बुजुर्गों पर देखने को मिल रहा है. संक्रमण से होने वाली मौत में 73.3 फीसदी 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग हैं. देखिए 50 खबरें.

India completed 25 days of the nationwide lockdown on Saturday, the coronavirus tally in the country stood at 14,792 and the COVID-19 death toll climbed to 488 on Saturday. In the last 24 hours, 991 patients of Corona came from all over the country, 43 people died in 24 hours. Corona is mostly gripping elderly people. In the death rate due to virus, 73.3 per cent are elderly people above 60 years. Watch 50 News.

Advertisement
Advertisement