scorecardresearch
 
Advertisement

जम्मू-कश्मीर को बडगाम में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में चलाया ऑपरेशन

जम्मू-कश्मीर को बडगाम में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में चलाया ऑपरेशन

जम्मू कश्मीर के बडगाम में गुरुवार सुबह आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई. खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने गुरुवार सुबह पठानपोरा में सर्च ऑपरेशन चलाया था. इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. कई राउंड की फायरिंग के बाद आतंकी भागने में कामयाब हो गए. अभी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इससे पहले बुधवार को शोपियां में एनकाउंटर हुआ था, जिसमें सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों के मौत के घाट उतार दिया था. अकेले शोपियां में चार दिनों के अंदर 14 आतंकी मारे गए है. वहीं, बीते दस दिनों में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के 6 टॉप कमांडर समेत 20 से ज्यादा आतंकियों का काम तमाम कर दिया है. देखिए 50 खबरें.

An encounter has broken out between security forces and terrorists in Budgam district of Jammu and Kashmir this morning, the police said. Security forces launched a cordon and search operation in Budgam after getting information about the presence of terrorists there, a police officer said.The search operation turned into an encounter after the hiding terrorists fired at the security forces. Watch video.

Advertisement
Advertisement