लॉकडाउन के बीच महाराष्ट्र के पालघर जिले में दो साधुओं सहित तीन लोगों की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पालघर हत्याकांड में भीड़ के बर्बरता का वीडियो सामने आया है. निहत्थे साधुओं के पीछे लाठी-डंडे लेकर लोग भागते नज़र आए. तस्वीरों में एक साधु पुलिसकर्मी के पीछे छिपकर जान बचाने की कोशिश करता नज़र आया. तमाशबीन बनी रही पुलिस के पास से साधू को खींचकर ले गई भीड़. पालघर मर्डर केस में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिये हैं. अब तक 101 लोग हिरासत में ले लिए गए है. देखिए 50 खबरें.
Amid the nationwide lockdown, three people including two sadhus were brutally beaten to death in Palghar district of Maharashtra. Three people, including a 70-year-old man, were attacked and killed on Thursday night after rumours they were kidnapping children to harvest organs, including kidneys. Watch 50 News.