बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. वह 7वीं बार सूबे की कमान संभालेंगे. आज शाम 4.30 बजे नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी नीतीश के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी से दो उप-मुख्यमंत्री भी पद की शपथ ले सकते हैं. तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी के नाम की चर्चा है. खबरों के मुताबिक 8 से 10 विधायक ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ. देखें वीडियो.
JDU chief and NDA leader Nitish Kumar will be taking oath as the Bihar chief minister for his fourth term in office, however, this time his party is in a weaker position in the alliance with BJP winning more seats in the tightly fought Bihar assembly election. Watch the video for more details.