scorecardresearch
 
Advertisement

50 खबरें: रिया एंड फैमिली से ED की पूछताछ, मैनेजर श्रुति मोदी भी तलब

50 खबरें: रिया एंड फैमिली से ED की पूछताछ, मैनेजर श्रुति मोदी भी तलब

रिया चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, इंद्रजीत चक्रवर्ती और श्रुति मोदी, इन चारों से आज एक बार फिर ईडी कड़ी पूछताछ करने वाली है. ईडी ने शुक्रवार को भी रिया से पूछताछ की थी लेकिन सूत्रों ने आजतक को बताया कि पूछताछ के दौरान रिया सहयोग नहीं कर रही थी. वो खर्चों पर सफाई भी नहीं दे पा रहीं थी. लाखों रुपए के खर्च का उसका पास कोई दस्तावेजी सबूत तक नहीं था. रिया के भाई शोविक ने भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया था. आज सिद्धार्थ पिठानी भी पेश हो सकते हैं. ईडी ने 8 अगस्त को ही सिद्धार्थ को बुलाया था लेकिन वो हाजिर नहीं हुए. देखिए 50 खबरें.

Riya Chakraborty, brother Showik Chakraborty, father Indrajit Chakraborty and business manager of actress Shruti Modi, will be questioned today by ED. A sudden cash flow in two accounts of Rhea has been detected by the ED. She will be questioned regarding the same today by the agency today. Watch 50 News.

Advertisement
Advertisement