scorecardresearch
 
Advertisement

10 मिनट 50 खबरेंः अलका लांबा की पार्टी से छुट्टी

10 मिनट 50 खबरेंः अलका लांबा की पार्टी से छुट्टी

दिल्ली विधानसभा में राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लेने के प्रस्ताव पर हुए विवाद में पार्टी की नेता अलका लांबा की छुट्टी कर दी गई है. अलका लांबा ने इस प्रस्ताव को पास होने की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. जिसके बाद यह कदम उठाया गया. पार्टी सूत्रों के मुताबिक इस मामले में प्रवक्ता सोमनाथ भारती पर भी कार्रवाई की गई है. सोमनाथ भारती को पार्टी प्रवक्ता पद से हटा दिया गया है. सोमनाथ भारती ने दावा किया था कि उन्होंने ही यह प्रस्ताव दिया था. इस प्रस्ताव में कहा गया था कि राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लिया जाना चाहिए.

The Aam Aadmi Party on Friday removed its legislator Alka Lamba from the party after she opposed a resolution demanding that Bharat Ratna awarded to former prime minister Rajiv Gandhi be withdrawn over the 1984 anti Sikh riots, said a report. Alka Lamba went public about his objection to the resolution referring to Rajiv Gandhi. Know watch video.

Advertisement
Advertisement