scorecardresearch
 
Advertisement

असम दौरे पर शाह, नौगांव में महामृत्युंजय मंदिर में किया पूजापाठ

असम दौरे पर शाह, नौगांव में महामृत्युंजय मंदिर में किया पूजापाठ

गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को असम की राजधानी गुवाहाटी पहुंचे. अपने दौरे की शुरुआत उन्होंने नगांव के महामृत्युंजय मंदिर में चल रहे प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होकर की. महामृत्युंजय मंदिर हाल ही में बनकर तैयार हुआ है जहां आज 126 फुट ऊंचे शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा की गई. इसके बाद शाह ने एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान अमित शाह ने मोदी सरकार के कामकाज का हिसाब तो दिया ही, कांग्रेस से भी पिछले 70 साल का हिसाब मांगा. देखिए 50 खबरें.

Union Home Minister Amit Shah visits Maha Mrityunjay Temple in Nagaon for the 'Pran Pratishtha Mahotsav'. Chief Minister Sarbananda Sonowal and state minister Himanta Biswa Sarma are also present with him. The Union home minister accused the Congress of not being with the people of the state and only appearing at the time of election. Watch 50 News.

Advertisement
Advertisement