scorecardresearch
 
Advertisement

टॉप न्यूज: America का एक और एयरस्ट्राइक, Taliban ने कहा - हमले की करेंगे जांच

टॉप न्यूज: America का एक और एयरस्ट्राइक, Taliban ने कहा - हमले की करेंगे जांच

अफगानिस्तान छोड़ने से पहले फिर एक्शन में आया अमेरिका, कल काबुल में ISIS के आतंकियों पर किया हमला. अमेरिकी सेना के मुताबिक कार्रवाई में एक आत्मघाती हमलावर ढेर, काबुल एयरपोर्ट पर हमले की फिराक में था ISIS आतंकी. अमेरिका के मुताबिक आत्मरक्षा में की गई कार्रवाई, तालिबान ने कहा- हमले की करेंगे जांच. तालिबान प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद से आजतक ने की खास बातचीत, कहा- भारत समेत सभी देशों से रखना चाहते हैं अच्छे संबंध. कश्मीर में जिहाद के लिए मसूद अजहर के मदद मांगने को जबीहुल्ला मुजाहिद ने बताया अफवाह. देखें 10 मिनट 50 खबरें.

Advertisement
Advertisement