अमर जवान ज्योति को लेकर सरकार ने सफाई दी है, कहा- ज्योति बुझाई नहीं जाएगी, बेवजह विवाद खड़ा किया जा रहा है. पीएम मोदी ने वर्चुअल कार्यक्रम में सोमनाथ मंदिर में अत्याधुनिक सर्किट हाउस का उद्घाटन किया. ये सर्किट हाउस 30 करोड़ की लागत से बना है, कमरों के अंदर से समुद्र का नजारा दिखेगा. पीएम मोदी सोमनाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं. नए सर्किट हाउस निर्माण के लिए उन्होंने गुजरात सरकार को बधाई दी. मध्य प्रदेश में नई शराब नीति और किसानों के मुद्दे पर सियासत तेज हो गई है, सीएम आवास के सामने धरने की कोशिश में दिग्विजय सिंह समर्थक पुलिस से भिड़ गए. बीजेपी में शामिल होने के बाद बहू अपर्णा यादव ने मुलायम सिंह से आशीर्वाद लिया, पैर छूते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर रिलीज की गई. देखें 10 मिनट 50 खबरें.
About the Amar Jawan Jyoti, the center has clarified that the flame will not be extinguished. PM Modi inaugurated the state-of-the-art circuit house in Somnath temple in a virtual program. This circuit house is built at a cost of 30 crores. In Madhya Pradesh, politics has intensified on the issue of new liquor policy and farmers. Watch top 50 news.