हाजीपुर में हाइवे पर जगह जगह किसानों की आगजनी. ट्रैक्टर के साथ हाइवे पर उतरे किसान. दरभंगा में भी बवालष बंद समर्थको ने रोकी ट्रेन, केंद्र सरकार और बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी, गाजीपुर में डाबर चौक पर डांस कर रहे हैं किसान. बंद को असरदार बनाने की तैयारी. विजयवाडा में खेती कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन, फतेहाबाद में भी सुबह से सारे रास्ते किये जाम, फतेहाबाद चंडीगढ़ मार्ग भी रोका. किसानों का भारत बंद आज. पंजाब के बरनाला में सुबह छह बजे से रेल पटरियों पर धरना. देखें 10 मिनट 50 खबरें.
A group of protesters sing and dance at Ghazipur border (Delhi-UP) during 12-hour 'Bharat Bandh' called by Samyukt Kisan Morcha against Centre's Farm Laws.