बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की मिस्ट्री में एक और ट्वीस्ट सामने आया है. सुशांत के परिजनों ने रिया पर जादू टोने का आरोप लगाया है. सुशांत के परिजनों ने सुशांत के खाते से निकाले गए पैसे का हवाला देते हुए रिया पर जादू-टोने करने का आरोप लगाया है. सुशांत के बैंक खाते से पूजा सामग्री के लिए 3 बार और पंडित की फीस पेमेंट के लिए एक बार पैसा निकाला गया था. वहीं, बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने रिया चक्रवर्ती से जांच में शामिल होने की अपील की. साथ ही डीजीपी ने कहा कि रिया दुनिया के किसी कोने में हो, हम जमीन खोदकर निकाल लेंगे. ऐसी ही ताजा और अहम खबरों के लिए देखते रहें 10 मिनट 50 खबरें.
Bihar DGP Gupteshwar Pandey said that Patna police will go to any extent to and unravel the truth behind Sushant Singh Rajput's death. Gupteshwar Pandey said that soon a senior IPS officer will be going to Mumbai to expedite the Patna police investigation. For more news updates keep watching 10 Minute 50 Khabrein.