पंजाब के पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया पर ड्रग्स केस में शिकंजा कसा है. मोहाली में ब्यूरो ऑफ इंस्वेस्टिगेशन ने FIR दर्ज की है. NDPS एक्ट की अलग अलग धाराओं में मजीठिया पर केस दर्ज हुआ है. चंद रोज पहले ही शिरोमणि अकाली दल ने चन्नी सरकार पर सवाल उठाए थे और कहा था कि मजीठिया की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधिकारियों को बढ़ावा दे रही है सरकार. नवजोत सिंह सिद्धू ने बिक्रम मजीठिया पर हमला बोलते हुए कहा कि लटकाकर करूंगा पिटाई. अमृतसर में किसान संगठन का प्रदर्शन, ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित. ज्यादा जानकारी के लिए देखें 10 मिनट 50 खबरें.
Shiromani Akali Dal(SAD) leader and former minister Bikram Singh Majithia was today booked in an old drug case. It is learnt that Punjab Bureau of Investigation has registered FIR against Majithia in Banur police station.