यूपी में सियासी पारा हाई हो चुका है. बीजेपी आज यूपी विधानसभा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है. यूपी उम्मीदवारों की सूची को लेकर कल दिल्ली में बीजेपी ने मैराथन बैठक की थी. सूत्रों के मुताबिक बैठक में पहले दो चरणों की सीटों पर मंथन हुआ था, 94 उम्मीदवारों का नाम फाइनल हो चुका है. यूपी विधानसभा चुनाव के पहले दो चरणों में कुल 113 सीटों पर चुनाव होगा. बीजेपी चुनाव समिति ने बाकी 19 सीटों पर नामों का फैसला बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पर छोड़ दिया है. जेपी नड्डा 19 सीटों पर यूपी में संगठन से चर्चा के बाद उम्मीदवारों का फैसला लेगें. आज या कल बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची का ऐलान कर सकती है. देखें 10 मिनट 50 खबरें.