देश में कोरोना के मामलों में मामूली गिरावट दर्ज हुई है, 24 घंटे में 1 लाख 68 हजार 63 मरीज सामने आये हैं जबकि 277 मरीजों की मौत हुई है. महाराष्ट्र, बंगाल, तमिलनाडु में कोरोना के मामलों में कमी आई है. दिल्ली में पिछले पांच दिनों में कोरोना से 46 लोगों की मौत हो गई है, इनमें से 34 लोग किसी न किसी गंभीर बींमारी से पीड़ित थे. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में पाबंदी बढ़ी, रेस्टोरेंट और बार बंद कर दिए गए. यूपी चुनाव को लेकर दिल्ली में बीजेपी की अहम बैठक होनी है, सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ दोनों डिप्टी सीएम इसमें शिरकत करेंगे. बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होने की उम्मीद की जा रही है. रैली पर रोक के बाद बीजेपी ने अपनी प्रचार नीति बदली, अब घर घर जाकर वोटरों से बात करेंगे नेता. देखें 10 मिनट 50 खबरें.