शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष दो दिनों के दौरे के लिए मणिपुर पहुंचे. इस दौरान एक पब्लिक मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा- मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह विकासात्मक कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से लागू कर रहे हैं इसलिए आने वाले विधानसभा चुनाव में लोग बीजेपी को वोट देंगे. जेपी नड्डा ने आज इम्फाल में गोविंद जी मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की. जेपी नड्डा बोले- कांग्रेस का मणिपुर में कोई वजूद नहीं. वो मणिपुर में क्वारंटाइन में हैं. देखें वीडियो.
Bharatiya Janata Party president Jagat Prakash Nadda is on a two-day visit to poll-bound Manipur on Saturday. JP will attend various programs during his visit. JP inaugurated a two-party office in Imphal. JP worships in Govind Ji temple. While addressing a public meeting, JP said- Congress is in quarantine in Manipur. Watch the video to know more.