scorecardresearch
 
Advertisement

50 खबरें: Omicron को लेकर केंद्र का निर्देश - वॉर रूम एक्टिव करें राज्य

50 खबरें: Omicron को लेकर केंद्र का निर्देश - वॉर रूम एक्टिव करें राज्य

देश में ओमिक्रॉन के मामलों में इजाफा हो रहा है. महाराष्ट्र में 54 जबकि दिल्ली में 57 केस अब तक सामने आ चुके हैं. देशभर में ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या 214 पहुंच चुकी है. कोरोना का ये नया वैरिएंट 15 राज्यों को अपने चपेट में ले चुका है. नए साल के जश्न में पाबंदियों की खलल पड़ सकती है, ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्र ने राज्यों को अलर्ट किया है. केंद्र का राज्यों को निर्देश दिए हैं कि नए वेरिएंट को रोकने के लिए वॉर रूम एक्टिव करें और जरुरत हो तो नाइट कर्फ्यू लगाएं. बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 6300 नए केस मिले हैं. केरल में बाहर से आने वाले पॉजिटिव मरीजों की जीनोम सिक्वेंसिंग की जाएगी, विदेश से आने वाले लोगों को 7 दिन तक घर में क्वारंटीन रहना होगा. देखें 10 मिनट 50 खबरें.

Omicron cases are increasing in the country. 54 cases in Maharashtra while 57 cases have been reported in Delhi till now. The number of Omicron patients has reached 214 across the country. The Center has instructed the states to activate the war room to stop the new variants and if necessary impose a night curfew. Watch 10 minutes 50 news.

Advertisement
Advertisement