scorecardresearch
 
Advertisement

कश्मीर से गिन-गिनकर मुसलमानों को खदेड़ा जा रहा: महबूबा मुफ्ती

कश्मीर से गिन-गिनकर मुसलमानों को खदेड़ा जा रहा: महबूबा मुफ्ती

पहलगाम में जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती बकरवाल समुदाय के लोगों से मिलीं. मिलने के बाद उन्होंने कहा कि कश्मीर में बाहरियों को बसाया जा रहा और यहां के लोगों को खदेड़ा जा रहा है. महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाया कि जम्मू कश्मीर से गिन-गिनकर मुसलमानों को खदेड़ा जा रहा है. महबूबा मुफ्ती ने केंद्र को धमकी दी कि बकरवाल समेत कई मुस्लिम समुदायों को सख्त कदम उठाने को मजबूर ना करें. देखें वीडियो.

Mehbooba Mufti, former Jammu Kashmir chief minister and PDP president on Monday accused the central government of driving out Muslim nomads - Gujjars and Bakerwals- from their homes and is settling outsiders here. Watch the video for more details.

Advertisement
Advertisement