CAA के खिलाफ आज कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोला. 'देश बचाओ, संविधान बचाओ' नारे के साथ मुंबई में पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे. जयपुर में भी 'देश बचाओ, संविधान बचाओ' गूंजा. वहीं आज कांग्रेस ने अपना स्थापना दिवस भी मनाया. त्रिरुवनंतपुरम में भी कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. वहीं दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय पर पार्टी के 135वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन हुआ. सोनिया गांधी ने पार्टी का झंडा फहराया. देखें वीडियो.
The Congress on its 135th foundation day took out flag marches against the CAA and NRC in several parts of the country. Party conveyed its Save Constitution-Save India message to the people. Congress leader Rahul Gandhi slammed PM Narendra Modi for CAA, NRC and detention centre issue. Watch this video.