कांग्रेस की तरफ से कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने फेंका चुनावी पासा, कहा- सही वक्त पर एक साथ आएगा गठबंधन, मोदी को हटाना सबका लक्ष्य. न्यूज़ एजेंसी ANI को दिए अपने इंटरव्यू में कांग्रेस के मुख्य रणनीतिकार पित्रोदा ने कहा कि सभी पार्टियों का मुख्य उद्देश्य मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करना है, चाहे इसके लिए सीटों की संख्या पर ही समझौता करना पड़े. देखें अब तक की बड़ी खबरें.
Amid Lok Sabha elections, Congress leader Sam Pitroda on gatbandhan said, our(Opposition parties) common objective is to oust Modi government and gatbandhan will come at a right time, His remarks come a day after Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav and Bahujan Samaj Party chief Mayawati slammed Congress during a rally. Watch the top headlines here.