देश में कोरोना का ब्लास्ट हुआ है, 24 घंटे में 2 लाख 47 हजार नए मरीज सामने आये हैं. देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 13.11 फीसदी हो गई है, 11 लाख 17 हजार एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में 84 हजार से ज्यादा मरीज स्वस्थ हुए हैं, रिकवरी रेट 95.59 फीसदी है. कोरोना की बेकाबू रफ्तार ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है, आज पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ अहम बैठक करने वाले हैं. पीएम राज्यों में कोरोना के हालात की जानकारी लेंगे, बैठक के बाद देश में और कड़े प्रतिबंध हो सकते हैं, लॉकडाउन पर भी चर्चा हो सकती है. दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने संकेत दिए हैं कि राजधानी में 2-3 दिनो में केस कम हुए तो हट सकती हैं पाबंदियां. देखें 10 मिनट 50 खबरें.