सूरत में जहरीली गैस की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि 25 से ज्यादा बीमार हैं. देश में ओमिक्रॉन से पहली मौत हुई है, राजस्थान के उदयपुर के 73 साल के मरीज ने दम तोड़ दिया. बिहार में 24 घंटे में कोरोना के 1 हजार 659 नये केस रिपोर्ट किये गए हैं, सबसे ज्यादा मामले पटना में मिले. यूपी में आज से नाईट कर्फ्यू लगा दिया गया है, 10वीं तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं. लखनऊ में 288, नोएडा में 551, गाजियाबाद में 255, मेरठ में 110 और प्रयागराज में 136 नए मरीज मिले हैं. मध्य प्रदेश में कोरोना की एक और गाइडलाइन जारी की गई है, शादी में 250 और अंतिम संस्कार में 50 लोगों को ही जाने की अनुमति होगी. देखें 10 मिनट 50 खबरें.
In Surat, 6 people have died due to poisonous gas leaking while more than 25 are critical. The first death has been reported in the country from Omicron, a 73-year-old patient from Udaipur, Rajasthan has died. Night curfew has been imposed in UP from today, schools up to class 10 have been closed till January 14. Watch top 50 news.