scorecardresearch
 
Advertisement

10 मिनट 50 खबरें: दुनियाभर में कोरोना का तांडव, इटली में अबतक 4 हजार लोगों की मौत

10 मिनट 50 खबरें: दुनियाभर में कोरोना का तांडव, इटली में अबतक 4 हजार लोगों की मौत

कोरोना वायरस का कहर दुनिया भर में तेजी से बढ़ता जा रहा है. कोरोना से अब तक 10 हजार 80 लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया में अब तक ढाई लाख लोग कोरोना वायरस से प्रभावित हैं. इटली में कोरोना का तांडव जारी है. शुक्रवार को इटली में कोरोना से 627 लोगों की हुई मौत. इटली में अबतक 4 हजार लोगों की कोरोना वायरस से गई जान, करीब 36 हजार लोग कोरोना से हैं प्रभावित. फ्रांस में कोरोना से 24 घंटे में 78 लोगों की मौत. फ्रांस में कोरोना से कुल 450 लोगों की हो चुकी है मौत. कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. सभी सरकारें आम लोगों से सोशल डिस्टेंस मेंटेंन करने को कह रही है. 10 मिनट 50 खबरें में देखें ताजा खबरें.

Novel coronavirus cases in India have crossed 250 on Friday after 50 more people were infected with the fast-spreading virus in various parts of the country. The COVID-19 virus has affected more than 10,080 people across the world. In Italy, 627 have lost their lives due to coronavirus pandemic on Friday taking the toll to 4,000. In France, 78 people died in last 24 hours. Watch the top headlines in 10 minute 50 khabrein.

Advertisement
Advertisement