दुनिया भर में करोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. 5000 से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान गवां चुके हैं. कोरोना के कहर के बीच एक अच्छी खबर आई है. अमेरिका में कोरोना के टीके के ट्रायल के नतीजे को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अच्छा बताया है, जुलाई तक वायरस को दे सकते हैं मात. इटली में कोरोना के कहर से हाहाकार, एक दिन में करीब 349 लोगों की मौत हो गई, वहीं इरान में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 129 लोगों की मौत हुई है, 853 के पार पहुंचा कुल आंकड़ा. 10 मिनट 50 खबरें में देखें देश-दुनिया की अन्य कई बड़ी खबरें.