scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोनाः तबलीगी जमात के जलसे में शामिल 6 की मौत, कई लोग आइसोलेशन में

कोरोनाः तबलीगी जमात के जलसे में शामिल 6 की मौत, कई लोग आइसोलेशन में

दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में स्थित मरकज आने वाले तबलीगी जमात के 6 लोगों की तेलंगाना में कोरोना से मौत से हड़कंप मच गया है. इसी के चलते कोरोना संदिग्धों को नरेला आइसोलेशन कैंप में भेज दिया गया है. बता दें दिल्ली में निजामुद्दीन इलाके में स्थित मरकज में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुआ था हुआ था जिसमें कई लोग शामिल हुए थे. तेलंगाना की रिपोर्ट के बाद प्रशासन हरकत में आया है. तबलीगी जामात में तमिलनाडु से करीब 1500 लोग आए थे. देखें वीडियो.

In Telangana, six people who had participated in a religious congregation in the Nizamuddin area of Delhi were tested positive for coronavirus and have now died. Meanwhile, many people who had attended the congregation in Nizamuddin have been sent to Narela isolation camp in Delhi. Watch this video for more details and other important news updates.

Advertisement
Advertisement