scorecardresearch
 
Advertisement

मुंबई में कोरोना का कहर! 600 से ज्यादा मौत, लगभग 1000 नए केस

मुंबई में कोरोना का कहर! 600 से ज्यादा मौत, लगभग 1000 नए केस

महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों का आंकड़ा साढ़े 29 हजार के पार पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में 1576 नए मामले सामने आए हैं. अब तक 1068 लोगों की मौत हो गई है. अकेले मुबंई में अब तक 17 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं. वहीं 24 घंटे के भीतर मुबंई में करीब एक हजार नए केस सामने आए हैं. मुबंई में साढ़े छह सौ मौतें हुई हैं. दूसरे नंबर पहुंचा तमिलनाडु है. अब तक 9674 लोगों में संक्रमण पाया गया है. पिछले 24 घंटे में 447 लोग हुए बीमार हुए और अब तक 66 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं गुजरात में धीमी हुई है कोरोना की रफ्तार. देखें 10 मिनट 50 खबरें.

With 933 new patients being detected, the number of coronavirus cases in Mumbai reached 17,512 and death toll increased to 655 with 34 more deaths on Friday. 334 patients were also discharged from hospitals during the day, taking the number of recovered patients to 4,568. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement