scorecardresearch
 
Advertisement

IB कर्मी की हत्या के आरोपों से AAP नेता का इनकार, बोले- घटना के वक्त घर पर नहीं था मौजूद

IB कर्मी की हत्या के आरोपों से AAP नेता का इनकार, बोले- घटना के वक्त घर पर नहीं था मौजूद

दिल्ली में भड़की हिंसा के बाद अब हिंसा प्रभावित इलाके में चीखें कलेजा चाक कर रही हैं, चांदबाग में देश ने अपने आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा को खोया तो मां ने खोया लाडला. सरकार और प्रशासन भले कह रहा हो कि दिल्ली में अब हर ओर शांति है लेकिन दंगे जैसी हिंसा का डर क्या होता वो एक बदहवाश मां की हालत बयां कर रही है. अंकित की मां आजतक की रिपोर्टर से बात करते वक्त बाहर की भीड़ देख फिर हिंसा की आशंका से चौंक पड़ी, चेहरे पर दिखी दहशत. दिल्ली के चांद बाग में नाले से आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा का शव बरामद, हिंसा में मौत की आशंका. अंकित के परिजनों का आरोप है आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन के इशारे पर की है अंकित की हत्या. आजतक से बातचीत में ताहिर हुसैन ने आरोपों को किया खारिज ताहिर के मुताबिक- हिंसा के दौरान वो चांदबाग स्थित घर पर नहीं थे मौजूद.

On Wednesday, the body of Intelligence Bureau staffer Ankit Sharma was recovered from a drain in the Chand Bagh area of North-East Delhi. The officer is said to have been attacked by a stone-pelting mob who killed him and dumped his body in the drain. The family of the IB staffer has alleged that AAP leader Tahir Hussain was behind the attack on the officer. Though, Tahir Hussain has denied role in the killing of the IB staffer. Watch the video to keep a tab on other important news.

Advertisement
Advertisement