कोरोना से देश में 24 घंटे में 465 की मौत के साथ ही कुल मौतों का आंकड़ा 14 हजार के पार जा पहुंचा है. 24 घंटे में 10 हजार से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं. इस तरह अब एक्टिव केस एक लाख 83 हजार हैं. कुल केस की तादाद चार लाख 56 हजार से ज्यादा है, जिसमें 16 हजार नए केस शामिल है. अब तक दो लाख 58 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है. लगातार सुधर रही रिकवरी रेट के बीच दिल्ली में कोरोना की रफ्तार सबसे ज्यादा दर्ज की गई है. लेटेस्ट न्यूज अपडेट के लिए देखते रहें 10 मिनट 50 खबरें.
In yet another biggest single-day spike, India recorded nearly 16,000 new cases of the novel coronavirus on Wednesday. India also saw a spike of 465 deaths due to Covid-19 on Wednesday, taking the death toll to 14,476. Delhi is biggest single-day jump of 3,947 fresh infections on Wednesday was, however, higher than Maharashtra, which saw 3,214 fresh cases of coronavirus. Watch 10 Minute 50 Khabarien.