Rajya Sabha Elections 2022: चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों पर शुक्रवार को चुनाव होने जा रहा है. सभी दलों ने विधायकों की किलेबंदी की हुई है. इस बीच महाराष्ट्र में शिवसेना और एनसीपी के बीच मतभेद जारी है. उम्मीदवारों को मिलने वाले वोटों को लेकर आपसी तकरार चल रही है. बता दें कि एनसीपी चाहती है एक कैंडिटेट को कम से कम मिलें 44 वोट बल्कि शिवसेना सिर्फ 42 वोट के पक्ष में है. दरअसल एक उम्मीदवार को 44 वोट मिलने से शिवसेना के दूसरे उम्मीदवार को जीतने में हो दिक्कत हो सकती है. देखें 10 मिनट में 50 बड़ी खबरें.
Top leaders in the fray for the Rajya Sabha polls are Union Ministers Nirmala Sitharaman and Piyush Goyal, Congress candidates Randeep Surjewala, Jairam Ramesh and Mukul Wasnik, and Shiv Sena's ubiquitous face Sanjay Raut. Watch this video to know more updates of Rajya Sabha Election